सत्यखबर,बवानीखेड़ा,सुशील कुमार
22 मार्च को हरियाणा रोडवेज बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है जिसका असर एक दिन पहले देखने को मिल रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों क्षेत्रो में चलने वाली रोडवेज बसे खाली नजर आ रही है ! क्रोना के कहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है 22 तारीख को जनता कर्फ्यू लगाया गया है लोगो को घरो से बाहर ना निकलने के प्रधानमंत्री द्वारा अपील की गई है जिसका असर आमजन पर देखा जा रहा है। बवानीखेड़ा से ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाली रोडवेज बसों में बंद का असर एक दिन पहले ही देखा जा रहा था जिसके कारण बसे खाली नजर आ रही थी ! बवानीखेड़ा के बस स्टैंड परिसर पर भी इसका असर देखा जा रहा था इस दौरान बस स्टैंड परिसर में सन्नाटा छाया हुआ था !
जिसको लेकर बस स्टैंड इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया कि 22 मार्च को बसों के संचालन पर विभाग द्वारा रोक लगा देने के कारण इसका असर एक दिन पहले ही बवानीखेड़ा में देखने को मिल रहा है। बवानीखेड़ा से ग्रामीण क्षेत्रो में चलने वाली रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है। जिससे की परिवहन पर इसका बड़ा असर देखा जा रहा है इसके साथ साथ बस स्टैंड परिसर में भी सन्नाटा देखा जा रहा है ! लेकिन बसो के संचालन में कोई बदलाव नही किया गया है रोडवेज की बसें अपने समय पर ही अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुच रही है। बन्द का असर एक दिन पहले यात्रियों की संक्या की कमी से देखा जा रहा है।
Aluminium scrap supply management Aluminium scrap import procedures Metal waste reprocessing
Metal recycling processing Ferrous scrap pricing Iron reclaiming and recycling
Ferrous material recycling innovations, Iron recovery yard, Scrap metal logistics
Good day! Your website is commendable. Partner with us to promote sustainable battery disposal solutions Scrap battery recycling center Keep shining, and adios for now, my friend