सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बंसत विहार कॉलोनी के निवासियों की एक बैठक हुई। बैठक में कॉलोनी के वैलफेयर के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमेंं कमेटी का नाम बसंत विहार रेजीडेंटस वैलफेयर एसोसिएशन रखा गया। कमेटी में सर्वसम्मति से दलबीर श्योकंद को सर्वसम्मति से प्रधान तथा देशराज अत्री, कृष्ण मोर, करनैल सिंह नैन, धूप सिंह लोहान, रमेश जांगड़ा, रामकुमार घीड़ा और रामफल सिहाग को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कॉलोनी में सुरक्षा, सफाई, आवारा पशुओ और पौधरोपण जैसे कल्याणकारी कार्यों के लिए कार्य करने पर जोर दिया गया। वहीं सभी की सहमति से फैसला लिया गया कि पूरी कॉलोनी में सभी मकानों के सामने जो भी चबूतरे और ग्रील बनाई है, उसको हटाया जाये, ताकि कॉलोनी में साधनों के आवागमन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने जेसीबी की सहायता से चबूतरों व ग्रील को तोड़ दिया गया। इस अवसर पर किताब सिंह मोर, पृथ्वी सिंह चौपड़ा, मा. बलबीर सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, जसवंत सिंह, रणबीर कौर, सतबीर दबलैन, रामपाल श्योकंद आदि उपस्थित थे।
Aluminium sustainable recycling Aluminium scrap trading partners Metal waste reuse
order lasuna pill – diarex over the counter purchase himcolin online