सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बसंत विहार कॉलोनी में बसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में कोरोना वायरस से बचाव के लिए कालोनी को सेनेटाइज किया और कालोनी वासियों को इस महामारी से लडने के लिए सबके सहयोग की अपील की। कालोनी वासी प्राचार्य किताब सिंह मोर ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की इस महामारी से लडऩे के लिए किए गए लॉक डाउन को सफल बनाने की भी अपील की गई। उन्होंने कहा कि देशवासियों को संकट की इस घड़ी में सहयोग करने की जरूरत है, ताकि इस महामारी को आगे बढऩे से रोका जा सके और पहले की तरह जीवन व्यतीत किया जा सके। इस अवसर पर रमेश जांगड़ा, मा. बलबीर सिंह, सुरेन्द्र पूनिया, कृष्ण मोर, सुमित, अनूप लोहान, सतबीर दबलैन, देशराज अत्री और सुरेश ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
Scrap aluminum utilization Aluminium smelting Metal waste sales