सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
पिछले कई दिनों से रोडवेज की बसे सही समय से न आने पर विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने गांव कालवन में नरवाना-टोहाना राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना मिलते ही सरपंच भरथराज व धमतान चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन विद्यार्थी बसो को सही टाइम टेबल पर चलाने की मांग पर अड़े रहे और रोडवेज अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात कही। विद्यार्थियों का कहना था कि वे नरवाना और टोहाना स्कूल, कॉलेज और आइटीआई में पढऩे के लिए जाते हैं। वे सुबह 8 बजे ही घर से निकल पड़ते हैं, लेकिन एक घंटे का इंतजार करने के बावजूद भी रोडवेज की बसे सही समय पर नहीं पहुंच पाती। उन्होंने बताया कि बसे सही समय पर न आने से उनको संस्थानों में पहुंचने पर देर हो जाती है। जिससे उनको अध्यापकों की डांट के साथ-साथ विषय की पढ़ाई से भी वंचित होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को सूचित किया था, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। जिस कारण उनको मजबूरीवश सड़क मार्ग जाम करना पड़ा। चौकी इंचार्ज राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को सोमवार तक आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान निकाला जायेगा और बसें सही टाइम टेबल के अनुसार आयेंगी। विद्यार्थियों ने कहा कि अगर सोमवार के बाद भी बसें टाइम पर नहीं आई तो वे दोबारा जाम लगा देंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। इसके बाद विद्यार्थियों ने लगभग पौने घंटे के बाद जाम खोल दिया।
Environmentally-friendly metal disposal Ferrous material recycling regulatory compliance Iron scrap reutilization centers
Ferrous scrap metal recycling, Iron scrap compaction, Metal recycling and salvaging
Scrap aluminium testing Aluminium scrap value chain Industrial scrap metal management