बसें सही समय न आने पर हो जाती है संस्थानों में पहुंचते हैं लेट
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- गांव कालवन में विद्यार्थियों द्वारा प्रशासन को सोमवार 10 सितम्बर तक बसों का टाइम टेबल सही करने को लेकर अल्टीमेटम दिया था, कि अगर सोमवार तक बसों की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो फिर नरवाना-टोहाना सड़क मार्ग जाम कर देंगे। लेकिन प्रशासन ने विद्यार्थियों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया, जिस कारण विद्यार्थियों ने एक फिर मंगलवार को जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना गढ़ी थाना प्रभारी को दी गई, जिसके बाद धमतान चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी बसों का टाइम टेबल सही करने की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को बुलाने के लिए भी कहा। विद्यार्थियों ने कहा कि गांव कालवन के ज्यादातर छात्र टोहाना के स्कूल, कॉलेज और आइटीआइ में पढ़ते हैं और उन्होंने टोहाना जाने का ही पास बनवाया हुआ है। लेकिन टोहाना जाने के लिए बसें सुबह समयानुसार नहीं पहुंचती, जिस कारण उनको संस्थानोंं मेें जाने में देर हो जाती है। उन्होंने कहा कि यह समस्या एक दिन की नहीं है, बल्कि पिछले 2-3 महीनों से चली आ रही है, इस कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। विद्यार्थियों ने कहा कि उनकी समस्या को देखते हुए गांव कालवन से टोहाना तक सुबह एक स्पेशल बस चलाई जाये, जिससे वे समय पर संस्थानों पर पहुंच सके। गढ़ी एसएचओ ने उनकी बातें सुनते हुए नरवाना और टोहाना के रोडवेज कर्मचारियों से बात की और बसें समयानुसार चलाने के लिए कहा। जिस पर रोडवेज कर्मचारियों ने कहा कि गांव कालवन का सरपंच उनके पास शिकायत लेकर आये, जिससे वे आगामी कारवाई के लिए उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सके। विद्यार्थियों ने आश्वासन मिलने के बाद नरवाना-टोहाना सड़क मार्ग लगभग एक घंटे के बाद खोल दिया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
Aluminium recycling waste reduction Aluminium recycling contributions Metal reprocessing and reclaiming