सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोई भी बहन व बेटी चाहे वह अमीर है या गरीब अपने आप को लाचार अथवा बेबस ना समझे। क्योंकि आपको अपने हक के साथ-साथ घर में आपकी पहचान दिलवाने के लिए हरियाणा की एक पंचायत आ गई है। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की प्रदेशाध्यक्ष एवं दिव्य किरण संस्था की निदेशक रिया जांगड़ा ने बताया कि इस पंचायत को खुद महिलाएं ही बुलाएंगी और पंचायत की अध्यक्षता समाज सेविका के नाते स्वयं वो किया करेंगी। उन्होंने बताया कि बेटियों के साथ गलत बर्ताव करने वाले पर कानूनी कार्यवाही की मांग भी हमारी यह महिला पंचायत करेगी। अगर हरियाणा के किसी भी गांव व शहर में कोई बहन, बेटी ससुराल पक्ष में प्रताडि़त की जा रही है या उसकी मार-पिटाई की जाती है, तो यह महिला पंचायत अपने मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की तरफ से उसे न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहेगी। इसके लिए पीडि़ता को सबसे पहले संगठन के नाम आवेदन देना होगा, जिसमें अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, गांव व शहर की लोकशन हो। उसके बाद हमारी टीम तुरंत कार्यवाही शुरू कर महिला के हक के लिए सम्बन्धित परिवार से मिलकर उसको सुखद अनुभव करवाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।
Scrap aluminium technologies Scrap aluminium packaging and shipping Metal scrap yard operations