Jhajjar
बहादुरगढ़ में ज्वैलर्स के यहां लूट के प्रयास में दबोचे गए थे दो बदमाश, बदमाशों के पास से बरामद हुए थे किसान आंदोलन के बिल्ले व झंडे

सत्यखबर,झज्जर(जगदीप राज्याण)
झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में बीते सोमवार की शाम एक ज्वैलर्स के यहां से लूट के प्रयास में दबोचे गए दो बदमाशों के पंजाब कनेक्शन पर आईजी संदीप खिरवार ने कहा है कि हम यह नहीं जानना चाहते कि उनकी पृष्ठभूमि क्या है। पुलिस अपना काम कर रही है और पुलिस की नजर में वह केवल अपराधी है और पुलिस की सोच भी यहीं है कि जो जुर्म उन्होंने किया है उसकी सजा उन्हें जरूर मिले। आईजी खिरवार बुधवार को झज्जर पुलिस लाईन में 13 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए स्टॉफ क्वार्टर व 6 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन करने आए थे। यहां उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
रतिया महापंचायत में गरजे किसान नेता, बोले सरकार घबराई हुई, दुष्यंत पर दबाव बनाने की अपील
बता दें कि सोमवार को बहादुरगढ़ में एक जैवलर्स की दुकान में बाईक पर हलमेट पहन कर आए तीन बदमाशों ने लूट का प्रयास किया था। इस दौरान दो बदमाशों को दुकानदार की चुस्ती व दक्षता के चलते काबू कर लिया गया था,जबकि इनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया था। बाद में जब वहां भीड़ एकत्रित हुई और काबू किए गए इन बदमाशों की जांच की गई तो इनके कब्जे से किसान आंदोलन से जुड़ा सामान झंडे व बिल्ले बरामद हुए थे। इतना हीं नहीं इन बदमाशों ने यह भी बताया था कि वह पंजाब के रहने वाले है और वह यहां किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए आए थे। इसी के चलते जब बुधवार को आईजी खिरवार से इस बारे में पत्रकार वार्ता के दौरान सवाल किया गया तो उन्होंने इतना कहा कि पुलिस अपने स्तर पर पूरी तरह से चौकस है और किसी को कोई परेशानी न हो इसका पूरा-पूरा खयाल रख रही है। आज स्टॉफ क्वार्टर व कम्यूनिटी हॉल का उद्घाटन करने के मौके पर एसपी राजेश दुग्गल और उपायुक्त जितेन्द्र दहिया भी मौजूद रहे