सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – बहादुरगढ़ में ‘रोजगार मेरा अधिकार’ को लेकर युवा जननायक जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जेजेपी युवा प्रभारी सुमित राणा और युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता भाजपा विधायक नरेश कौशिक के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे और उसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जेजेपी युवा प्रभारी सुमित राणा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की नाकामी के कारण प्रदेश का युवा नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से लगते हरियाणा के जिलों में बड़ी-बड़ी निजी कंपनियां है लेकिन उनमें प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने में भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों को पैसे कमाने के लिए जमीन, संसाधन सारे हरियाणा के चाहिए लेकिन जब बात प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की आती है तो बीजेपी सरकार और निजी कंपनियां चुप्प बैठ जाती है। वहीं युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा कि आज सरकार प्राइवेट क्षेत्र में 75 प्रतिशत प्रदेश के युवाओं का रोजगार कोटा निर्धारित न करके प्रदेश के युवाओं का हक दाबे बैठी है जो कि सरासर हरियाणवी युवाओं के साथ अन्याय हैं। उन्होंने भाजपा को चेताते हुए कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का हक नहीं मिलने तक जेजेपी चुप बैठने वाली नहीं है। उन्होंने बताया कि युवा जजपा रोजगार मेरा अधिकार को लेकर 18 जुलाई को कुरुक्षेत्र जिले में प्रदर्शन करेगी।
Aluminium recycling market expansion Scrap aluminium reclamation technologies Scrap metal recovery yard