सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के नजदीकी गांव बहादुरपुर में रविवार को महिलाओं व ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जडक़र प्रशासन से इस ठेके को गांव से हटवाने की मांग की। महिला सीला देवी, निर्मला, पिंकी, कमला व रोशन समेत अनेक लोगों का कहना था कि यह शराब का ठेका ठीक गांव के अड्डे पर स्थित है। इस ठेके पर पूरा दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहा था और शराब के नशे में धूत होकर लोग यहां पड़े रहते हैं। नशे में धूत लोग इस ठेके के सामने से गुजरने वाली गांव की बेटियों व महिलाओं पर सीटियां बजाकर फब्तियां कसते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते रहते है। बस की इंतजार में खड़ी होने वाली छात्राओं व महिलाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहां से लड़कियों व महिलाओं को एक खौफ के बीच गुजरना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना था कि गांव में माहौल काफी खराब हो चुका है और कम उम्र के बच्चे भी शराब पीने के आदी हो गए हैं। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग की है की इस शराब ठेके को गांव के अड्डे से दूर हटाया जाए, अन्यथा वे यहां इस ठेके को किसी भी सूरत में चलने नहीं देंगे। शराब ठेके पर ताला जडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझान-बुझाने के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद शराब ठेके से ताला खुलवाया गया। इस मामले में एएसआई महेंद्र ने बताया कि फिलहाल शराब ठेके का ताला खुलवा दिया गया है और सारे मामले को उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। इसके साथ-साथ शराब ठेकेदार को भी तलब किया गया है।
Scrap metal retrieval services Ferrous material recycling inspection Iron reclaiming and recycling
Ferrous material classification, Iron scrap resale, Metal waste reclamation services
Scrap aluminium circular supply chain Scrap aluminum refining Metal waste melting
Environmental compliance in scrap metal industry Ferrous recovery center Iron recycle yard
Ferrous metal reclaiming and reprocessing, Iron waste reclamation and recycling, Metal recovery and reprocessing center