सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही मार्किट में मास्क में कमी आ गई थी और कीमतें बढऩे के कारण जरूरतमंद लोग इसे खरीद नहीं पा रहे थे। जिसको देखते हुए बाबा कुन्डी में बागड़ी समाज द्वारा मास्क बनाकर निश्शुल्क बांटने का कार्य शुरू किया गया। गौरी शंकर बागड़ी ने मास्क बनाने का निर्णय लिया और मगंत राम गर्ग ने सेन्टर पर ही उच्च क्वालिटी क ा कपड़ा मास्क तैयार करने के लिए निश्शुल्क दिया। तभी से बागडी समाज की महिला टीम अपनी मेहनत और लगन से 17 हजार मास्क बनाकर कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करते हुए घर-घर जाकर हाथों को सैनिटाइजर करवा कर मास्क निश्शुल्क वितरण कर रही है। कई गरीब परिवार या फिर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग मास्क नहीं खरीद पाते हैं या फिर इन छोटी-छोटी सावधानियों को अनदेखा कर देते हैं। जिसके लिए उनको कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है और मास्क इस महामारी में हर इंसान की जरूरत बन गया है। बागड़ी समाज का प्रयास है कि हर एक जरूरतमंद व्यक्ति तक मास्क पहुंचाया जा सके और इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।
Environmental impact of aluminum scrap Aluminium scrap sorting methods Metal recycling infrastructure