सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – थाना प्रभारी हरविंद्र सिंह ने कहा कि दीपावली कर त्यौहार नजदीक आ गया है। पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए कुछ लोग पर्यावरण की परवाह किए बगैर पटाखें बजाने में अधिक विश्वास रखते है। हांलाकि भीड भाड़ वाले के क्षेत्र में पटाखों में आग लगने से कई बडे हादसे हो चुके है। बावजूद भी हरवर्ष पर्व पर बाजारों में दुकानों पर खुल्लेआम पटाखों की बिक्री होती है। जो गैरकानूनी कार्य है। बस्ती के बीच में पटाखों का गोदाम बनाना भी गैर कानूनी कार्यो में आता है।
उन्होंने दुकानदारों से मुख्य बाजार में पटाखों की बिक्री एवं बस्ती में गोदाम नही बनाने की अपील की है। ताकि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके। जिससे बाजार में पटाखों की आगजनी से होने वाले हादसों से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि पर्व पर मुख्य बाजार में कोई भी दुकानदार पटाखे व आतिशबाजी बेचता पाया गया। तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी। बस्ती में पटाखों का गोदाम बनाकर सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को भी किसी कीमत पर नही बख्शा जाऐगा। पर्व पर लाईसैंस धारक दुकानदार नपा द्वारा चिन्हित स्थान पर स्टाल लगाकर पटाखों की बिक्री कर सकेगें।
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा किे दीपावली दीपों का त्यौहार है। जिसपर आपसी भाईचारे को सदृढ़ बनाने व मिठाईयों के रूप में स्नेह बांटना चाहिए। जिससे पर्व की खुशी हजार गुणा बढ़ेगी।
Metal reclamation and regeneration Ferrous waste refinement Iron material recovery
Ferrous metal processing technology, Iron waste reclaiming depot, Metal scrap collection
Aluminum coil scrap Recycling aluminium sustainability Metal scrap processing