सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन गुरूवार को झज्जर जिले के बादली सब-डिवीजन के गांव बाढ़सा में कैंसर इंस्टीटयूट का जायजा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने 80 बिस्तरों के इन्फोसिस विश्राम सदन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस निर्माण पर 60 करोड़ रूपए की लागत आएगी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि कैंसर से पीडि़त लोगों का जल्द से जल्द इलाज हो तथा उन्हें इलाज के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े इसके लिए राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा में आवश्यक कदम उठाएं गए है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित एम्स में कैंसर से पीडि़त लोगों की लंबी लाइन को कम करने के लिए बाढ़सा का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान अपनी अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि यह भी अनन्य कैंसर अस्पताल है। डा.वर्धन के अनुसार यह विश्राम सदन लगभग दो वर्ष में बनकार तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विश्राम सदन कैंसर के मरीजों व उनके साथ आने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा, कैंसर से पीडि़त मरीजों को कीमो थेरेपी, शिकाई व ऑपरेशन के बाद लंबे समय तक रहकर विभिन्न प्रकार की जांचों से गुजरना पड़ता है। इसके बन जाने के बाद ठहरने के लिए कोई परेशानी नही होगी।
क्योंकि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा में केवल हरियाणा से ही नही अपितु देशभर से पीडि़त कैंसर का इलाज कराने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आए हुए मरीज के साथ उनके परिचित व रिश्तेदारों को सडक़ व फर्श पर बैठे रहना पड़ता था, अब उन्हें रहने के लिए अच्छी जगह मिल सकेगी। जिससे वह मरीजों के देखभाल के लिए अच्छा कार्य कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पर 2000 करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च की गई है तथा हरियाणा सरकार ने भी इसके निर्माण में सहयोग प्रदान किया है।
डा. हर्षवर्धन ने कहा कि जमीन इत्यादि की व्यवस्था सरकार ने की है तथा विश्राम सदन का निर्माण इन्फोसिस द्वारा किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढ़सा के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कैंसर के सभी मरीजों का हाल जाना तथा उनके साथ आए हुए परिजनों से भी इलाज के बारे में जानकारी ली।
इसके उपरांत उन्होंने ऑपरेशन थिऐटर, आईसीयू व एम्स कन्ट्रोल सैंटर का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान के निदेशक प्रो रणदीप गुलेरिया, कार्यवाहक उपायुक्त जगनिवास, इन्फोसिस फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुधा मूर्ति, इन्फोसिस फाउण्डेशन के ट्रस्टी विनोद आर हम्पापुर, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरियां सहित अन्य अणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Scrap metal drop-off Ferrous material waste management analysis Iron waste recycling yard
Ferrous scrap import, Iron scrap drop-off, Scrap metal reclaiming and repurposing
Aluminium scrap pricing Aluminium scrap tertiary processing Scrap metal storage