सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बाबा कुण्डी की गली नं 3 मेें सीवरेजों की सफाई न होने से गली वासी पिछले 15 दिनों से काफी परेशान हैं। उन्होंने समस्या का निवारण के लिए जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत भी दी हुई है, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल रहा है। गली वासी सतीश कुमार, गुगन, पूनम, प्रिंस, रामचंद्र, दीपू, राजेश, राकेश, मोनू आदि का कहना है कि सीवरेज बंद होने का मुख्य कारण यह है कि गली में पशुओं की डेयरियां हैं, जिससे डेयरी संचालक गोबर आदि सीवरेज में डाल देते हैं, जिस कारण सीवरेज ओवरफ्लो हो जाते हैं। सीवरेज ओवरफ्लो होने से सारा गंदा पानी गली मेें इकट्ठा हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह गली पुरानी अनाज मंडी को जोड़ती हैं, फिर भी समस्या का हल नहीं निकल रहा। उन्होंने बताया कि सीवेरज के गंदे पानी से निकलते समय छोटे बच्चे पानी में गिर भी जातेे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे गली में गंदा पानी खड़ा होने से मलेरिया आदि बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, फिर भी जनस्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ओवरफ्लो सीवरेज से निकलते गंदे पानी से निजात दिलाई जाये, ताकि वे आराम से जीवन व्यतीत कर सके।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का गली में निवास स्थान
बाबा कुण्डी की गली नं 3 में हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के निदेशक सीतराम बागड़ी व निगरानी कमेटी के चेयरमैन रीछपाल शर्मा का निवास स्थान हैं। लेकिन फिर भी सीवरेज की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अगर यहां ऐसा हालात हैं, तो अन्य कालोनियों में स्थिति होगी, यह सोचने का विषय है?
बॉक्स
बाबा कुण्डी की गली नं 3 में सीवरेज मामला संज्ञान में नहीं था, अगर ऐसा मामला है, तो कर्मचारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करवा दिया जायेगा। पशुओं की डेयरी की वजह से समस्या है, तो नगरपरिषद ही इस मामले में कारवाई कर सकती है।
हरभजन सिंह, एक्सईएन
पब्लिक हैल्थ, नरवाना।
Precious metal extraction Ferrous scrap trading Iron scrap refining services
Ferrous waste reclamation depot, Iron recycling and repurposing center, Scrap metal disposal services
Aluminium recycling automation Scrap aluminum refining Metal recovery yard