सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा कुंडी में श्री गणपति सेवा समिति द्वारा 17वां गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैै। कार्यक्रम का संचालन समस्त बाबा कुण्डी वासियों द्वारा किया जा रहा है। समिति के प्रेस प्रवक्ता श्रवण कुमार ने बताया कि आगामी 18 सितम्बर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा तथा साथ ही विशाल जागरण का आयोजन रात्रि किया जायेगा और गणपति महाराज पर चांदी का छत्र चढ़ाया जायेगा। बुधवार 19 सितम्बर को शोभा यात्रा निकालने के बाद महाआरती द्वारा मूर्ति विसर्जन सिरसा ब्रांच नहर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में गायिका बेबी खुशबू महन्दीपुर वाले द्वारा भव्य झांकियां निकाली जायेगी। इस अवसर पर विनोद चितारा, सतीश पंवार, भगवानदास, विनोद चितारा, बलवंत ढालिया, गौरी शंकर निर्वाण, बसन्त, तीर्थ, विनोद खत्री, पवन चायल आदि उपस्थित थे।
Scrap metal documentation Ferrous material recycling technologies Iron reprocessing and reclaiming
Ferrous material recycling protocols, Iron scrap recovery plants, Metal scrap reclamation facility
Scrap copper communication Copper tube coil scrap buyer Scrap metal reprocessing depot
Environmental impact of recycling Copper cable, Metal reclamation services, Copper scrap collection procedures