सत्य खबर, नारायणगढ़। हल्का नारायणगढ़ की विधायक शैली चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में भारी बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द खराब हुई फसलों की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। शैली चौधरी ने कहा कि किसानों का जीवन पूरी तरह से फसलों से होने वाली आय पर निर्भर होता है लेकिन प्रदेश में बहुत अधिक बारिश होने के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान भी उठाया था जिसमें नारायणगढ़ शुगर मिल से किसानों के गन्ने की फसल की पेमेंट का मामला भी उठाया गया था जिस पर सरकार ने मार्च मास में पूरी पेमेंट करवाए जाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा सत्र के दौरान व मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान करवायेंगे।
Aluminum scrap separation techniques Industrial aluminium waste solutions Scrap metal reclamation management