Haryana
बारिश से निकासी का पानी गलियां व सड़कों लगा बहने,लोग परेशान
मतलौडा, राजीव शर्मा :- मतलौडा में मुख्य बाजार से गुजरने वाले गंदे नाले की साफ सफाई ना होने से वीरवार दोपहर को हुई बारिश का पानी ऑवर फलो होकर गलियों व नालियों में बहने लगा। जिससे लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया। इतना ही नही बारिश का पानी गलियों में जमा […]
मतलौडा, राजीव शर्मा :-
मतलौडा में मुख्य बाजार से गुजरने वाले गंदे नाले की साफ सफाई ना होने से वीरवार दोपहर को हुई बारिश का पानी ऑवर फलो होकर गलियों व नालियों में बहने लगा। जिससे लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया। इतना ही नही बारिश का पानी गलियों में जमा हो जाने से गंदगी में मच्छर पनप रहे है। जिससे कालोनियो में बिमारियां फैलने का भय बना हुआ है। झंडू मल चौंक पर रहने वाले सुनील कुमार ,शिवचरण बंसल ने बताया कि गंदा नाला करीब 8 फूट गहरा है। ग्राम पंचायत द्वारा इसकी सफाई तो करवा दी जाती है। लेकिन नाले की गहराई तक सफाई नही की जाती। जिससे थोड़ी सी बारिश होते ही नाला ऑवर फलो होकर गलियों व सड़कों पर गंदा पानी बहने लगता है। जिससे गलिया व सड़के किच्चड़ से भर जाती है और लोगों का आनाजाना बंद हो जाता है। इसके इलावा जिन लोगों के मकान गली के समतल है उनमें बारिश का पानी भर जाता है। ऐसे में बारिश लोगों के लिए आफत बन जाती है। इस सम्बंध में मतलौडा सरपंच अशोक देशवाल ने कहा कि नाले की सफाई कई बार करवाई गई है और समय समय पर सफाई होती रहती है। लेकिन लोगों द्वारा नाले में पालिथिन डाल दिए जाते है। जिससे नाला रूक जाता है और पानी ऑवर फलो होकर गलियों में फैलता है। एक बार ओर नाले की सफाई करवा दी जाएगी।
फोटो केप्सन राजीव 105 -मतलौडा में झंडूमल चौंक पर गली में भरे पानी में खड़ी बाइक