सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एशियाई खेलों के एथलेटिक्स की 800 मीटर दौड़ में देश के नाम स्वर्ण पदक जीतने वाले मनजीत चहल को नरवाना बार एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। बार एसोसिएशन के प्रधान आदित्य शर्मा व एडवोकेट रणधीर सिंह नैन ने कहा कि मनजीत चहल ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र, प्रदेश व देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि मनजीत चहल ने संघर्ष के दम पर दिखा दिया है कि मेहनत से नई-नई बुलंदियों को छुआ जा सकता है। गोल्ड मैडलिस्ट मनजीत चहल ने कहा कि बार एसोसिएशन के सम्मान को वो कम नहीं होने देंगे और उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक में भाग लेकर देश की झोली में सोना डालना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे आदि से दूर रहकर खेलों में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि खेलों में भारत की अपनी अलग पहचान बन सके। इस अवसर पर सचिव पूजा गर्ग, देवेन्द्र सांगवान, हिमांशु शर्मा, दयाल सिंह धरौदी, मनोज मोर, मनजीत लोधर, राजीव मोर, अरूण नैन, सुशील कौशिक, रणधीर चहल, गुरमेल सिंह आदि सहित बार एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहें।
Aluminium recycling industry news Aluminium scrap emission control Sustainable metal scrap processing