सत्यख़बर,असन्ध( रोहतास वर्मा)
गांव बाहरी निवासी एक फौजी के साथ 53 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जवान के खाते से 40 हजार रुपये निकले गए। जबकि 13 हजार दूसरे खाते में ट्रांसफर हुए। पीड़ित ने एसपी को इसकी शिकायत की है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
सेना के जवान कुलबीर निवासी बाहरी ने बताया कि वह भारतीय सेना में तैनात है। उसका असंध के एसबीआई में खाता है। उसने अलेवा के निजी बैंक से तीन बार मे 25 हजार रुपये निकलवाये थे। अगले दिन उसके मोबाइल फोन पर पैसे निकलवाये जाने का मैसेज आया। जब उसने पता किया तो जीवनचारी अस्पताल दिल्ली मर के लगे एटीएम से दो बार 20-20 हजार रुपये निकाले गए। वहीं उसके खाते से 13 हजार रुपये लखीपुर आसाम में एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करने का मैसेज आया। उसने जब बैंक जाकर पता किया तो उसे यह जानकारी मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 31
Tags: असध न्यूज
Scrap aluminum recycling centers Aluminium aerospace parts scrap recycling Scrap metal shipment
Aluminium scrap resource optimization Aluminum recycling handling Scrap metal melting