सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – बिग-बॉस-12 में पहुंचे शहर तरावड़ी के रोमिल चौधरी को फाईनल की दौड़ में सबसे आगे भेजने के लिए तरावड़ी शहरवासियों ने शहर में मोटरसाईकिल रैली निकाली। जिसमें कई युवाओं ने हिस्सा लिया। बिग बॉस में पहुंचे रोमिल चौधरी के लिए उसके दोस्त सुमित चौधरी, गौरव शर्मा के अलावा युवा बोलेगा मंच के अध्यक्ष सन्नी सचदेवा के नेतृत्व में निकाली गई रैली के माध्यम से युवाओं ने रोमिल चौधरी के लिए वोटों की अपील की।
युवाओं द्वारा निकाली गई मोटरसाईकिल रैली को रोमिल चौधरी के पिता रामसिंह नम्बरदार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। संबोधित करते हुए सुमित चौधरी, गौरव शर्मा एवं सन्नी सचदेवा ने बताया कि तरावड़ी कस्बे के साथ-साथ जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले रोमिल चौधरी के लिए प्ले स्टोर से वुट एप द्वारा ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी रोमिल चौधरी के लिए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें, ताकि रोमिल चौधरी बिग बॉस की दौड़ में सबसे आगे आए। उन्होने बताया कि इस सप्ताह की वोटिंग बुधवार रात-10 बजे तक जारी रहेगी।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें, ताकि 30 दिसम्बर को रोमिल चौधरी ग्रैंड फिनाले शो मे फ़ाइनलिस्ट रहे। इस अवसर पर सुमित चौधरी, ललित चौधरी, सन्नी सचदेवा, गौरव शर्मा, रिंकू चौधरी, विनय पोपली, लखन सरदाना, सतबीर पंडिर, रजत, विक्रांत चौधरी, बॉबी रोड, विकास चौधरी, पनकुल वधवा, संदीप शर्मा, पवन चौधरी, बलविंद्र, माटा, मन्नी गिरधर, यतीन सरदाना, मनु अरोड़ा, गुलशन, अभिषेक व अभी सैणी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Scrap metal reclamation and reutilization solutions Ferrous scrap recycling regulations Iron reclaiming yard center services
Ferrous material consortium, Iron waste reutilization services, Metal waste recovery center
Aluminium tool recycling Aluminium recycling market growth Scrap metal sorting
Aluminium scrap energy efficiency Aluminium recycling sector growth Scrap metal reclaiming