सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – खेड़ी स्थित बिजली सब डिवीजन कार्यालय पिल्लूखेड़ा के प्रांगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर रोड़वेज कर्मचारियों के समर्थन मेंबिजली कर्मचारियों ने तीसरे दिन भी गेट मीटिंग का आयोजन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना रोष प्रकट किया। इस मीटिंग का संचालन सब यूनिट सचिव विरेंद्र रेढू ने किया और अध्यक्षता प्रधान महाबीर भड़ताना ने की। मीटिंग में बिजली कर्मचारी वर्कर यूनियन पिल्लूखेड़ा के कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध अपना रोष प्रकट किया।
कर्मचारियों ने सरकार के तानाशाही रवैये की जमकर निंदा की और आवश्यकता पडऩे पर रोड़वेज कर्मचारियों के साथ हर प्रकार से साथ देने की बात कही। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते सरकार ने रोड़वेज कर्मचारियों की बात नहीं मानी व 720 नीजि बसों केे परमिट कैंसल नहीं किए तो आंदोलन की ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सीताराम पांचाल, राजेश आसन, अश्वनी आसन, सत्यवान कुंडू, कर्म सिंह, सुभाष रोहिल्ला, कृष्ण सैनी, प्रताप शर्मा, मंजीत जागलान व दरवेश आदि कर्मचारी नेताओं ने अपने विचार रखे।
Aluminium scrap buying Scrap aluminum reclamation Metal waste recycling services