हरियाणा

बिजली की तारों से चिंगारी निकलने से 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

लाइन में था फाल्ट, फिर भी की चालू – किसानों के आरोप

सत्यखबर, सफीदों – बिजली की तारों से चिंगारी निकलने से 2 किसानों की 2 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों को दोषी ठहराया है। किसानों ने अपनी शिकायत सफीदों एसडीएम और मुख्यमंत्री को भेजी है। किसान मेहर सिंह और सुखविंदर सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल को उनके खेतों से गुजरने वाली बिजली की लाइन को कुछ बिजली कर्मचारी ठीक कर रहे थे। जिस के दौरान बिजली की तारों से चिंगारी निकली और उनकी खड़ी फसल जल गई। किसानों ने बताया कि खेतों से गुजरने वाली इस लाइन में पहले से ही फाल्ट था। जिसकी सूचना उन्होंने बिजली विभाग को पहले दी थी।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

इस हादसे से 2 दिन पहले भी लाइन में फाल्ट के कारणों से निकली चिंगारी से उनकी 2 मरले गेहूं की फसल पहले ही जल चुकी थी। अब जिस दिन बिजली कर्मचारी उस फाल्ट को दूर करने आए तो उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि अभी इस लाइन को चालू ना किया जाए। जब तक यह पूरी तरह से ठीक ना हो जाए। लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी और लाइन को फिर से चला दिया। जिसकी वजह से तारों से चिंगारी निकली और उनकी फसल जल गई। किसानों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि जिन कर्मचारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button