Haryana
बिजली दरों में कटौती का दावा भाजपा का ढोंग:रेनुका बिश्नोई
उकलाना:अमित हिसार, आदमपुर, उकलाना सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तेज तूफान के साथ हुई भारी बारिश से ग्वार, कपास, नरमा की आदि की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। सरकार को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि देनी चाहिए। यह बात विधायक रेनुका बिश्नोई ने गांव लांधड़ी, अग्रोहा, मीरपुर, कुलेरी, साबरवास, सिवानी, […]
उकलाना:अमित
हिसार, आदमपुर, उकलाना सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में तेज तूफान के साथ हुई भारी बारिश से ग्वार, कपास, नरमा की आदि की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। सरकार को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा राशि देनी चाहिए। यह बात विधायक रेनुका बिश्नोई ने गांव लांधड़ी, अग्रोहा, मीरपुर, कुलेरी, साबरवास, सिवानी, किरमारा तथा कन्नौह में कही। उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों तथा प्राकृतिक आपदा से किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। भजनलाल के शासनकाल में प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों को तुरंत मुआवजा राशि मिल जाती थी, परंतु वर्तमान सरकार ऐसी पॉलिसी लेकर आई है, जिससे किसानों को फायदा होने की बजाय नुकसान ही हुआ है। फसल बीमा योजना पूरी तरह से असफल नीति रही है। 2016 में फसल बीमा योजना से जुडऩे वाले किसानों की संख्या पूरे देश में सिर्फ 4.86 करोड़ थी, जिसमें 2017-18 में सिर्फ 2 लाख की ही वृद्धि हुई है। हरियाणा में आत्महत्या के मामले में 2016-17 में 54 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। 2018 में अभी तक पूरे देश में सिर्फ 28.7 प्रतिशत किसानों को ही इस योजना की जानकारी है। किसानों के साथ-साथ राज्य सरकार प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के हितों से भी खिलवाड़ कर रही है। भाजपा नेता निजीकरण को बढ़ावा देकर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश के उन युवाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं। जो सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। रोडवेज में प्राइवेट बसों को शामिल करने का सरकार का फैसला पूरी तरह से अव्यवहारिक है, जिसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
रेनुका ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में कटौती के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जबकि सच्चाई ये है कि ये सभी दावे सिर्फ और सिफ दिखावे के लिए है। 200 यूनिट तक बिजली की दरों में कटौती की बात तो कही गई है, परंतु लोगों को बिजली का बिल पहले की तरह दो माह में ही मिलेगा और फ्यूल सरचार्ज में भी कोई कटौती नहीं की गई है, जिससे शहरी उपभोक्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को भी इस घोषणा का कोई खास लाभ नहीं मिलेगा। पिछले 4 वर्षों से बिजली के दामों में लगातार वृद्धि की जा रही थी और अब चुनाव नजदीक देख भाजपा बिजली दरों में कमी करने का स्वांग रच रही है। इस मौके पर द्वारका प्रसाद, रणधीर पनिहार, संजय गौतम, विक्रांत देवीलाल बिश्नोई, महावीर पूनिया, रामपाल ताखर, कृष्ण गोदारा, संदीप पूनिया, पाउ सरपंच, ईश्वर गांधी, रामफल टेलर, संदीप जांगड़ा, कुलदीप ज्ञानपुरा, सुनील कुंडू, सुरेश किरोड़ी, सत्यवान रेड्डू, लीलाराम छान, डॉ. रमेश, पृथ्वी सिंह, कुलदीप हसनपुरा, कृष्ण कुंडू, रामपाल, जयवीर, विक्रम मौजूद रहे।