सत्यखबर, आदमपुर
आदमपुर के गांव काबरेल में सतर्कता के चलते ग्रामीणों ने बिल्लियों का मांस सप्लाई कर रहे दो युवकों को घर से मौके पर पकड़ा है। जिला उपायुक्त के आदेश पर आदमपुर खंड के तकरीबन सभी गांवों में ग्राम पंचायतों ने संगठनों व ग्रामीणों के सहयोग से लगाए गए नाकों के चलते गांव काबरेल में इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। फिलहाल आदमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह फतेहाबाद से दो युवक बाइक पर हाई स्कूल के पास लगे नाका नंबर-2 पर आए। नाके पर तैनात ग्रामीणों ने युवकों से पूछताछ की तो युवक वापस चले गए और दूसरे रास्तों से घूम कर गांव में धर्मपाल के घर आ गए। ग्रामीण व पंचायत सदस्यों को संदेह हुआ तो वे पीछे-पीछे धर्मपाल के घर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो चौकाने वाला मामला सामने आया। ग्रामीणों ने देखा कि रसोई में रखी परांत में मांस भरा पड़ा है और आंगन में बिल्लियों की खाल को दबाने के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। इस दौरान सीढिय़ों पर बिल्लियों का खून बिखरा हुआ था और ग्रामीणों की भनक लगते ही अन्य युवक मौके से भाग गए। सरपंच धर्मसिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आदमपुर पुलिस को दी।
https://www.youtube.com/watch?v=J_gqMJ77Rjc&t=27s
Aluminium scrap utilization methods Aluminum recyclers Metal scrap reclaiming yard