Haryana
बिल माफी योजना के तहत 5 करोड़ रूपये की बिल राशि माफ – शंकर लाल पंवार
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – उपमण्डल अधिकारी अर्ध-शहरी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिल माफी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए एक जागरूकता बैठकका आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों, गांवों के सरपंचों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीए जय सिंह द्वारा बिल माफी योजना की विस्तार से जानकारी […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – उपमण्डल अधिकारी अर्ध-शहरी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा बिल माफी योजना को जनता तक पहुंचाने के लिए एक जागरूकता बैठकका आयोजन किया गया। जिसमें बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों, गांवों के सरपंचों व जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सीए जय सिंह द्वारा बिल माफी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 761 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए लगभग 55 लाख रूपये के बिल भरे व उनकी 5 करोड़ के लगभग बिल राशि माफ कर दी गई है। यह माफी योजना 31 दिसम्बर, 2018 तक जारी रहेगी।
एसडीओ शंकर लाल पंवार ने बताया कि यह योजना अब तक विभाग द्वारा दी गई सभी योजनाओं से बेहतर है। इसमें उपभोक्ता को बिल भरने के साथ ही नो ड्यूज सटिर्फिकेट दे दिया जाता है। इस बिल माफी योजना को अपनाने पर उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा जो बिजली रेट घटाए गए है, उनका फायदा मिलेगा। उन्होनें बताया कि बीपीएल बिजली उपभोक्ता को केवल 12 महीने का बिल भरना है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का 5 लाख 91 हजार 980 रूपये रूपये का बिल बकाया है, उनको माफी योजना के तहत केवल 40 हजार 853 रूपये भरने होंगे।
अगर उपभोक्ता एक किश्त में पैसे नहीं दे सकता, तो उसको 6 किश्तों में बिल भरने की छूट मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना वर्ष 2006 के बाद ही चलायी गई है, इसलिए सभी उपभोक्ताओं को इसका फायदा उठाना चाहिए। इस मौके पर धर्मबीर बात्ता, सरपंच पुरूषोत्तम शर्मा, जेई सुनील श्योकन्द, एएलएम जरनैल नैन, लिपिक भूपेन्द्र चोपड़ा आदि मौजूद थे।