सत्यखबर नरवाना (सन्दीप श्योरान) – भारत का सीमा सुरक्षा बल देश का ऐसा पहरेदार है, जब हम चैन की नींद सो रहे होते हैं तो बीएसएफ के जवान कड़ाके की सर्दी व तूफानों की परवाह न करते हुए सीमा पर डटे रहते हैं। यह कथन समाजसेवी व नरवाना जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक डॉ प्रीतम मेहरा ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस एक दिसंबर को इसके सभी अधिकारियों, जवानों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहे।
प्रीतम मेहरा ने कहा कि बीएसएफ के जवान देश के प्रति ऐसी श्रद्धा रखते हैं कि सरहद ही उनका तीर्थ है और सरहद ही उनका धाम। इतना ही नहीं, वे अपनी सारी उम्र सीमा पर गुजारते हुए देश के प्रति समर्पित होते हैं। ऐसे देशभक्त संगठन व इसके जवानों को हम ससम्मान नमन करते हैं।
Aluminium scrap quality standards Aluminium scrap chemical treatments Metal waste traceability
purchase lasuna without prescription – buy diarex pills cheap himcolin online