सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल मंडी में आज भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरविंदर सिंह लाली की अध्यक्षता में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जाखल में कोरोना के विषय पर वैठक हुई।
जिसमें कोरोना के विषय में जनजागरण करने का निर्णय लिया गया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष हरविंद्र लाली सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुखों को अपने अपने केंद्र में बूथ स्तर पर लोगों को जागृत करने का आह्वान किया औऱ सभी को भाजपा द्वारा देश भर में चलाए जाने वाले जनजागरण अभियान के बारे में अवगत कराया। इस अभियान के तहत हर बूथ पर छोटी टोली बना कर पंपलेट बांटने का आह्वान किया तांकि बीमारी दूसरी स्टेज से तीसरी में ना पहुँचे क्योंकि बचाव ही एकमात्र उपाय है।
इस अवसर पर सभी शक्तिकेन्द्र प्रमुख ओमप्रकाश सिंगला, शिव कुमार, प्रगट सिंह, मोहन सिंह, अमरीक सिंह शकरपुरा, अमरीक सिंह तलवाड़ा, केशर सिंह औऱ कश्मीर सिंह उपस्थित रहे।
Aluminium scrap recycling efficiency Aluminium scrap value Metal waste cleaning
Metal reclamation solutions Ferrous material industrial recycling Iron reprocessing facility
Ferrous metal hauling services, Iron scrap handling equipment, Metal waste refabrication