नई दिल्ली । चुनाव की घोषमा के बाद से ही दिल्ली में सभी सियासी दल अपनी रणनीति बनाने में लगे है….इसी के चलते बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की…चुनाव समिति की बैठक में दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया…
दिल्ली बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में 70 विधानसभा सीटों के लिये 1400 से अधिक संभावित उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है। बैठक में टिकट के इच्छुक लोगों के नामों पर चर्चा की गई, जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र से करीब 15-20 नाम सामने आए है…इसलिए 1400 से अधिक नामों का चयन किया गया….अब इन नामों में से बीजेपी प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी…देखना होगा कि बीजेपी अपनी पहली लिस्ट कब तक जारी कर पाएगी…
Environmental aluminium disposal Aluminium scrap market demand Metal waste inspection
Hi there! Your website stands out for its excellent design and content. You’ve done a great job. We urge you to explore the potential of our high-paying battery recycling program. Click here for more information Recycle old vehicle batteries Adios, and stay awesome