हरियाणा

बीजेपी नेता ने ओपी चौटाला के विरुद्ध मामला दर्ज करने व पेरोल कैंसल करने की माँग को लेकर लिखा पत्र

सत्यखबर फतेहाबाद (जसपाल सिंह) – इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला द्वारा अपने भाषणों में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला थमता नज़र नही आ रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एडवोकेट परवीन जोड़ा ने डीजीपी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ मामला दर्ज करने तथा दिल्ली पुलिस से उनकी पेरोल रद किये जाने की भी मांग की गई है।

Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा
Panipat News: पानीपत में कर्तिकेय शर्मा ने परशुराम जयंती कार्यक्रम की महत्ता पर की चर्चा

एडवोकेट जोड़ा का कहना है कि इस प्रकार की बयानबाजी कर जहां एक और चौटाला मुख्यमंत्री का अपमान कर रहे है वही बिरादरी विशेष का भी अपमान किया जा रहा है जो कि आपसी भाई चारे को खराब करने वाला हो सकता है, उन्होंने चौटाला बीके खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 505 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की डीजीपी से मांग की है। बता दे कि पेरोल पर आए प्रदेश के पूर्व सीएम और इनेलो नेता ने अलग अलग जगहों पर अपने भाषणों में कुछ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था, जिसकी हर तरफ निंदा की गई गई।

हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!
हरियाणा के CM Nayab SIngh Saini ने पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय,परिजनों को फोन कर दी सांत्वना!

Back to top button