Narwana
बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह बोले, किसानों ने हिला दी थी अमेरिका की सरकार,मेरी नही मानता कोई

सत्यखबर, नरवाना, गुलशन चावला
बड़ बोले नेता के नाम से मशहूर बीजेपी नेता एवं पूर्व राज्य सभा सांसद बीरेंद्र सिंह ने आज फिर नरवाना में किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान देते हुए चेतावनी दी कि 44 साल पहले किसानों ने अमेरिका की सरकार हिला दी थी… अमेरिका में 15सो किसानों के ट्रेक्टर सड़को पर उतरे थे , अमेरिका की सरकार को कानून बदलना पड़ा था ।साथ ही उन्होने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि सरकार को तीनों कानून किसानों को सौंप देने चाहिए कि आप ने जो बदलाव करना है करलो….साथ ही उन्होने कहा की मेरी तो कोई मानता ही नही…
बता दे की वीरेंद्र सिंह नरवाना के छोटू राम पार्क में किसानों के मशीहा छोटू राम की प्रतिमा पर मालार्पण किया.. और कहा कि छोटू राम ने हमेशा किसानों की लडाई लड़ी है…