सत्यखबर होडल (हरिओम भारद्वाज) – हरियाणा में बीजेपी ने सदस्यता अभियान तेज कर दिया है, जिसके चलते पलवल में होडल के करीब दो दर्जन गांवो में पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने अपने चौबीसी की सरदारी के साथ मिलकर दौरा किया। जिसमें गांव के लोगों ने पूर्व मंत्री के पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान के चलते जगदीश नायर ने गांव गांव जाकर लोगों को बीजेपी की सदयता दिलाई।
पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि उनका उदेश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी से जोड़ना है, जिससे बीजेपी और मजबूत होकर उभरे। नायर ने कहा कि होडल विधानसभा से करीब 10 से 15 हजार लोगों को पार्टी से जोड़ने में कामयाब होंगे। वहीं नायर ने पार्टी का बखान करते हुए कहा कि बीजेपी स्वच्छ विचारों की पार्टी है। और सबका साथ सबका विकास करने वाली एकमात्र पार्टी बीजेपी ही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने जा रही है।
Aluminium scrap business development Aluminium scrap recycling process Metal waste salvage
Non-ferrous metal scrap Ferrous scrap reselling Iron salvage operations
Ferrous material processing facility, Iron scrap retrieval, Scrap metal transportation services