सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – सांसद राजकुमार सैनी प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत कैथल के मीडिया सेंटर में पहुंचे और पत्रकारों से बातचीत की पत्रकारों ने पूछा ऐसी जानकारी आ रही है कि आप और बीजेपी में जा सकते हैं इस पर आप क्या कहते हैं।
राजकुमार सैनी ने कहा कि इस तरह की अफवाह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने खूब फैलाई हमें राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत नहीं है जब हमने बंसीलाल को छोड़ा था तो पीछे पलट के नहीं देखा इसी तरह ओम प्रकाश चौटाला को छोड़ा था तो पीछे मुड़कर नहीं देखा इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के साथ सांसद के रूप में काम किया परंतु जब देखा कि भाजपा सिर्फ भाषणों के जरिए वोट लेने का काम करती है पिछड़े वर्ग की अनदेखी कर रही है इसलिए बीजेपी को भी छोड़ दिया और मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा और बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता यह कोरे भ्रम है जो बीजेपी फैला रही है।
पत्रकारों ने पूछा क्या आने वाले विधानसभा चुनाव में आपके पार्टी किसी से गठबंधन कर सकती है इस पर बोलते हुए सांसद राजकुमार सैनी ने कहा हम किसी से किसी प्रकार का कोई गठबंधन नहीं करेंगे अब ने एक गठबंधन किया था और हम उस गठबंधन करके नुकसान में रहे अगर यह गठबंधन ना होता तो हम 10 की 10 सीटों पर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाते।
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि पूर्व मुक्चयमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कुर्सी के लिए जब हरियाणा को जलवा सकते हैं तो ऐसे लोग किसी भी किसी भी पार्टी में जा सकते हैं उनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। चौटाला हुड्डा के एक साथ होने की बात पर उन्होंने कहा कि चोर चोर मौसेरे भाई हैं। यह लोकसभा चुनाव सीधे रूप से प्रधानमंत्री का चुनाव था न कि यह चुनाव एमपी का चुनाव था। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले में कोई ऐसा चेहरा नहीं लगा जो प्रधानमंत्री पद के काबिल हो, इसीलिए लोगों ने भाजपा को प्रचंड़ बहुमत दिया। सैनी ने कहा कि अबकी बार हुए चुनाव में लोगों ने सीधे प्रधानमंत्री को चुना है।
हैरानी की बात यह भी रही कि अबकी बार प्रधानमंत्री के नाम एमपी बने हैं। पूर्व सांसद राजकुमार सैनी सीवन गेट गुर्जर धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद यहां मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार की तर्ज पर खट्टर सरकार ने भी नौकरियों का शगुफा छोड़ा है। लेकिन खट्टïर सरकार इन खाली पोस्टों को भरेगी नहीं बल्कि यह तो खट्टर सरकार का चुनावी स्टंट है। अगर सरकार वास्तव में युवाओं को नौकरी देना चाहती है तो एक परिवार एक रोजगार देकर प्रदेश का समान विकास करें।
सैनी ने कहा कि हमने कभी जाट नॉन जाट की लड़ाई नहीं बल्कि समान रोजगार, समान विकास की बात की है। राजकुमार सैनी ने कहा कि उन्होंने भेदभाव व गुड़ागर्दी के खिलाफ मार्च 2015 में जो लड़ाई शुरू की थी अब वह वो लड़ाई जीत चुकें हैं। भेदभाव व गुड़ागर्दी करने वालों को अपनी अहसियत का पता चल चुका है। अब दूसरी लड़ाई पिछड़ा वर्ग के हितों की है जिसे विधानसभा के माध्यम से लड़ा जाएगा। विधानसभा चुनावों में वे पिछड़े वर्ग के हकों की आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हरियाणा की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे।
Scrap metal disposal yard Ferrous recovery yard Iron scrap processing center
Ferrous material products, Iron scrap recycling best practices, Scrap metal volume assessment
Aluminium scrap trade network Aluminium scrap reusability Scrap metal storage services