सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – स्थानीय बी आर एस के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञापन प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारो सदनों (ब्रहा्रपुत्र, रावी, सतलुज और कृष्णा) ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों ने पोलीथीन मुक्त समाज, स्वच्छ भारत, पेड बचाओ और जल बचाओ आदि विषयों पर विज्ञापन प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में सतलुज सदन ने प्रथम, ब्रहा्रपुत्र सदन ने द्वितीय, कृष्णा सदन ने तृतीय और रावी सदन ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर प्रिंसीपल मिसेज जया गुप्ता ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होनें अपने संबोधन में सभी स्टाफ सदस्यों व प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सराहना की। उन्होनें कहा कि प्रतियोगिताओं से भाग लेने से विद्यार्थियों में आगे बढने की और नित्य प्रति उपलब्धि हासिल करने की प्रेरणा मिलती है।
Scrap metal reclamation and recycling facility Ferrous materials procurement Scrap iron recycling solutions
Ferrous waste recycling depot, Scrap iron reclamation services, Scrap metal handling equipment
Efficient aluminium scrap transportation Aluminum recycling certifications Scrap metal recovery and reclaiming yard