सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग): गांव छलौंदी में बुजुर्गों को बुढ़ापा विधवा व विकलांगता पेंशन ना मिलने को लेकर गांव के बुजुर्गों में रोष बना हुआ है। गांव के बुजुर्ग काशी राम, रत्नलाल, मंगली देवी, शिवलाल, निर्मला देवी, शांति देवी, ज्ञानकी राम, प्रकाशो देवी का कहना है कि पिछले तीन महीने से उन्हें सरकार के द्वारा दी जाने वाली पेंशन का नहीं मिल रही है। जिसके कारण उनको अपना घर भी चलाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समय त्योहारों का सीजन चल रहा है और दिवाली भी नजदीक है। परंतु उन लोगों के पास पैसे ना होने के कारण इस बार दिवाली का पर्व मनाना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उन लोगों की पेंशन बुढ़ा सोसायटी के अंदर मिलती आई है। परंतु पिछले तीन महीनों से सोसायटी के चक्कर काट काटकर दुखी हो चुके हैं। वहीं जब इस बारे में गांव के सरपंच फौजी बलदेव राज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में अधिकतर लोगों की पेंशन नहीं मिल रही है जो कि हर रोज मेरे पास मांग करने के लिए आते हैं कि पेंशन दिलवाई जाएं। परंतु सोसाइटी वाले कोई रास्ता नहीं दे रहे हैं। उन्होंने भी सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द बुजुर्गों की पेंशन दी जानी चाहिए ताकि वह भी अपना त्योहार मना सकें।
Aluminium scrap collection points Aluminium scrap sorting methods Metal salvage depot