उकलाना: अमित
गांव बुढ़ाखेड़ा के सरकारी स्कूल में इन दिनों सीवरेज युक्त गंदा पानी पीने को मजबूर हैं और प्रशासन कुंभकर्णी नींद सो रहा है। जिस कारण अभिभावकों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों ने बताया कि बुढ़ाखेड़ा के सरकारी स्कूल में पीने के लिए सप्लाई का पानी आता है। जिसमें पिछले कई दिनों से सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। नल खोलते ही बदबू आने लगती है। लेकिन विद्यार्थी इसी गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर हैं। जिस कारण अब उनके बच्चे बीमार होने लगे हैं और पढ़ाई बाधित होने लगी है। इस बारे में स्कूल प्रशासन संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि अगर शनिवार तक स्कूल में स्वच्छ पीने के पानी की सप्लाई नहीं शुरू करवाई गई तो सोमवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
फोटो 3: गांव बुढ़ाखेड़ा के सरकारी स्कूल में आ रहे गंदे पानी की सप्लाई का बोतल में भरा पानी।
Aluminum scrap yard Scrap aluminium buyers Metal scrap buyers
Scrap metal business ethics Ferrous material recycling profitability Iron waste repurposing facility
Ferrous material balers, Iron scrap reclaiming and processing, Scrap metal pricing models