प्रिंस लाम्बा, मा. सुरेश, गणेश कौशिक व जयकरण शास्त्री को बुलंद आवाज अवार्ड, 2018 से नवाजा गया
सत्यखबर, गुरूग्राम (मुन्ना लाम्बा) – बुलंद आवाज संस्था द्वारा गुरूग्राम में मनाया गया अपना वार्षिक महोत्सव। सोमवार को बुलंद आवाज संस्था द्वारा अपना तीसरा वार्षिक महोत्सव गुरूग्राम स्थित अर्टेमिस हॉस्पिटल में मनाया गया, जिसमें समाजसेवा में अपना योगदान देने पर देश की 71 हस्तियों को सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम कैंसर जागरूकता विषय पर रखा गया था, जिसमें देश के 50 सामाजिक कार्यकर्ताओं व लगभग 30 संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इस सम्मान समारोह में महेंद्रगढ़ व दादरी जिला के चार समाजसेवियों को बुलंद आवाज अवार्ड, 2018 देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें मिला यह सम्मान
बुलंद आवाज संस्था द्वारा आयोजित इस समारोह में सतनाली क्षेत्र के गांव बारड़ा निवासी प्रिंस लाम्बा, नांगलमाला निवासी किसान गणेश कौशिक व जयकरण शास्त्री तथा दादरी जिला निवासी राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढाणी श्योपुरा के शिक्षक सुरेश सांगवान बिरही को समाजसेवा के क्षेत्र में जैसे- पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, गौशालाओं में साफ-सफाई, गौमाता की सेवा व युवाओं को जागरूक करना आदि विभिन्न कार्यों में अपना योगदान देने पर यह सम्मान मिला है। आपको बता दें कि प्रिंस लाम्बा यह सम्मान प्राप्त करने वालों में सबसे कम उम्र मात्र 15 वर्ष के हैं।
ये अतिथि व सामाजिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिनेश शास्त्री कमीश्नर दिव्यांगजन हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि मनीष गडौली वरिष्ठ भाजपा नेता, रवि कालरा संस्थापक दि अर्थ सेवीयर फाउंडेशन, दीपा अंतिल संस्थापक सशक्त नारी परिषद्, ज्योति कालरा एम.डी. उचान फाउंडेशन, प्रभा गोस्वामी मिस उत्तराखंड, सुभाष सारस्वती वी.पी. लूमैक्स इंडिया, रेणु गोयल डायरेक्टर पारस सोल्युशंस एंटरप्राइज शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश शास्त्री ने संस्था को हर संभव मदद करने का भरोशा दिलाया व कहा कि 30 संस्थाओं द्वारा एक साथ मिलकर कार्यक्रम करना अपने आप में एक मिसाल है, जो समाज को भाईचारा कायम रखने का संदेश देते हैं। इस अवसर पर बुलंद आवाज के संस्थापक कुलदीप सिंह, उपाध्यक्ष गगनदीप चौहान, जगमोहन अदलखा, युवा जिलाध्यक्ष शुभम राजपूत, अरुणा यादव, राम बहादुर, आकाश, सौरव चौहान, दीपक जासोरिया, मीनाक्षी जासोरिया, सोनिका, सोनिया खन्ना, विकास, विमल, अपर्णा लक्ष्मी, शालू, शिल्पा, पंकज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Aluminium scrap inventory control Aluminium scrap repelletization Metal waste inventory management
Great post and right to the point. I don’t know if this is in fact the best place to ask
but do you people have any ideea where to get some professional writers?
Thank you 🙂 Escape room
You have observed very interesting details!
ps decent internet site.?
I was looking at some of your blog posts
on this site and I conceive this website is very instructive!
Retain posting. Euro trip