बृज शर्मा बने जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
सत्यखबर, असंध ( रोहताश वर्मा ) जननायक जनता पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बृज शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया । पार्टी संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला के विचार- विमर्श करने के बाद पार्टी की कोर कमेटी ने राष्ट्रीय महासचिव पद के नामों की सूची जारी की है।
वरिष्ठ नेता बृज शर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। करनाल वासी बृज शर्मा छात्र जीवन से राजनीति से जुड़े रहे है और इनेलो के करनाल जिले के 1994 से 11 वर्षों तक लगातार जिला प्रधान पद पर कार्य कर चुके बृज शर्मा 2003 से इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव रहे। उन्होंने 18 वर्षों तक लगातार करनाल जिले की गौड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान पद का भी निर्वहन किया। बृज शर्मा ने अपनी नियुक्ति पर पार्टी संस्थापक डॉक्टर अजय चौटाला व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको बेखूबी से निभाने का प्रयास करेगे और पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का काम करेगे । बृज शर्मा की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर है ।
Aluminium scrap export logistics Aluminium scrap estate Metal scrap reclamation and utilization