सत्यख़बर, असंध ( रोहताश वर्मा ) बेटियों के प्रति हरियाणा के समाज के नज़रिए में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। हाल ही के वर्षों तक जहाँ समाज के एक तबके में बेटियों को पढ़ने भेजने में भी संकोच का भाव व्याप्त था, वहीं अब बेटियाँ पढ़ाई ही नहीं खेल के मैदान से लेकर जंग के मैदान और अंतरिक्ष तक उड़ान भरती देखी जा सकती हैं। असंध की बेटी सुमन इस बदलते हरियाणा की प्रतिनिधि और प्रतीक है । हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और निदेशक प्रो. वीरेंद्र सिंह चौहान ने यह टिप्पणी जैवलिन थ्रो में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर घर लौटी सुमन के स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में की। स्टूडेंट ओलम्पिक नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद असंध पहुंचने पर आज होनहार खिलाड़ी सुमन का नगर निवासियों ने भव्य स्वागत किया। उसे बस अड्डे से घर तक एक भव्य शोभा यात्रा में खुली जीप में बैंड बाजे के साथ लाया गया जहाँ प्रो. चौहान की अगुआई में शहर के गणमान्य नागरिकों और ख़ासतौर पर ब्रह्मभट्ट समाज के लोगों ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। स्वागत मंच पर पहुंची सुमन उपस्थित लोगों के जयघोष के बीच अपनी मां से मिलकर भाव विभोर हो उठी और उसकी आंखों से मारे खुशी के अश्रु धारा बह निकली।
अपने सम्बोधन में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र सिंह चौहान ने सुमन को असंध और हरियाणा के गौरव का प्रतीक क़रार दिया। उन्होंने कहा कि उसकी उपलब्धि के लिए सुमन और उसके प्रशिक्षकों के साथ साथ उसकी माता और अन्य परिजनों की अहम भूमिका है जिनके सहयोग के अभाव में वह खेल नीति के ज़रिए खेल के मोर्चे पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कभी नहीं कर पाती। चौहान ने कहा कि हरियाणा में मौजूदा सरकार ने बेहतरीन खेल नीति के जरिए भेदभाव रहित और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन वाला माहौल बनाने में सफलता हासिल की है। इसलिए देश के भीतर तो हरियाणा के खिलाड़ी हर तरफ से ही रहते हैं विदेशों में भी जहां कहीं भारत का तिरंगा आसमान में लहराता है उसकी डोर 80 फ़ीसदी से अधिक प्रतिस्पर्धा में किसी न किसी हरियाणवी खिलाड़ी के हाथ में होती है। वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की खेल नीति के अंतर्गत सुमन की हर संभव मदद की जाएगी और उसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी सहायता के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर समाज का भी प्रभावी समर्थन मुहैया कराया जाएगा। सुमन के स्वागत में उमड़ी उसके कॉलोनी की मातृशक्ति का अभिनंदन करते हुए मुख्य अतिथि विरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुमन की जीत पर खिले हुए माताओं बहनों के चेहरे यह जता रहे हैं कि सुमन की जीत अकेले उसकी जीत नहीं बल्कि उस बदलाव की जीत है जिसकी कामना भारत की महिलाओं के मानस में बरसों से बसी है।
इस अवसर पर सुमन का अभिनंदन करने पहुंची जीवन चानन कॉलेज के प्रशिक्षक प्रोफेसर रश्मि और गुरुकुल मोर माजरा की प्रशिक्षक ममता ने भी उपस्थित जन समुदाय का आवाहन किया कि वे बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर बूटी राम और मंडल भाजपा अध्यक्ष सुखदेव सिंह सर्राफ ने भी सुमन को इस अवसर पर आशीर्वाद दिया।
सुमन की इस स्वर्णिम जीत पर उसके भाई मोनू और सोनू के चेहरे की ख़ुशी छुपाए नहीं छुप रही थी | कार्यक्रम के सफल आयोजन में पवन पूर्थी, सचिन पूर्थी , राहुल पूर्थी व समस्त ब्रह्म भट्ट समाज का विशेष योगदान रहा| इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाज सेवी विनोद शर्मा, हरिकृष्ण अरोरा, बृज लाल टक्कर, पार्षद राम अवतार , वेद प्रकाश भट्ट, बाबू राम भट्ट आदि उपस्थित थे |
Post Views: 25
Scrap aluminum trade Aluminum scrap inventory Scrap metal reconditioning and reusing
Responsible metal reclamation Ferrous waste collection Iron scrap recovery facilities
Ferrous material vendors, Iron scrap repurposing, Scrap metal reclamation plants