सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था उड़ान गु्रप ट्रस्ट द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने व बेटियों में स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से नगर के विश्राम गृह के सामने बालिका सिलाई व कम्प्यूटर सैंटर खोला गया है। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान शैलेंद्र अरोड़ा ने बताया कि आगामी 9 दिसम्बर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह बतौर मुख्यातिथि इस सैंटर का उद्घाटन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस सैंटर में केवल महिला शिक्षिकों द्वारा पढ़ाया जाएगा और केवल लडक़ी या महिला ही इस सैंटर में प्रवेश पा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इस सैंटर का मुख्य मकसद लड़कियों व महिलाओं में स्किल डेवलपमेंट करना तथा जरूरतमंद महिलाओं को हुनरमंद बनाना है। इस सैंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत लडक़ी व महिला इस लायक बन जाएगी कि वह स्वयं का रोजगार खोल सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सैंटर के उद्धघाटन समारोह में जरूर पहुंचे।
Metal pricing services Ferrous material recycling procurement Iron scrap reclamation process
Ferrous material weight measurement, Scrap iron reclamation services, Metal reclamation solutions
Copper scrap purification Environmental copper recycling Metal residue reclamation
Copper cable scrap melting, Scrap metal sustainability, Scrap Copper processing
Hello! Your website is a remarkable platform. Let’s collaborate in spreading the message of eco-friendly battery recycling efforts Profitable battery disposal exchange Adieu, and keep spreading the love