सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के ब्लाकध्यक्ष एवं न्यू ग्रेन मर्चैंट एसोसिएशन के तरावड़ी अध्यक्ष शीशपाल गुप्ता ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज पर एक कंलक है, जिसे मिटाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में लड़कियों के प्रति सोच इतनी विकृत हो चुकी है जिस कारण महिला अपराध बढ़ रहे है।
समाजसेवी शीशपाल गुप्ता तरावड़ी अनाज मंडी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज लड़कियां भी लडक़ों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही हैं। एक शिक्षित व्यक्ति लोगों को बुराईयों के प्रति जागरूक करने में अपना सहयोग कर सकता है। गुप्ता ने कहा कि हमें बेटी-बचाने के लिए एक दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। इस बुराई को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना होगा।
बेटियों की घट रही संख्या पर चिंतन करते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि यदि बेटियां ही नही बची तो सृष्टि कैसे रचेगी। हमें बेटों की तरह बेटियों को भी जन्म लेने देना चाहिए।
Aluminium scrap market intelligence Aluminium recycling community engagement Market intelligence for scrap metal business