खुशी के अवसरों पर पौधारोपण कर बढ़ाना चाहिए प्राकृतिक सौंदर्य: संदीप
सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा)
भतीजी के जन्मदिन पर हवन करवाकर दिया बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा। बृहस्पतिवार को महेंद्रगढ़ के गांव भान्डोर ऊंची निवासी समाजसेवी संदीप तंवर ने अपनी भतीजी सिद्धि तंवर के जन्मदिन पर हवन करवाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं मुहिम को बढ़ावा दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मनोज मेघनवास व जिला पार्षद प्रदीप मालड़ा ने कहा कि आज समाज में बेटी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो या खेल क्षेत्र। बेटियां को लक्ष्मी का रूप होती हैं। एक बेटी दो घरों को चिराग होती है जो उन्हें रोशनी देने के साथ-साथ शिक्षित भी करती है। हमें बेटे व बेटी में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए व बेटियों को लडक़ों के समान शिक्षा दिलानी चाहिए। जिससे लड़कियां आगे बढक़र अपने माता-पिता, गुरुजन व देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर संदीप तंवर ने अपनी भतीजी सिद्धि तंवर के जन्म दिन पर हवन करते हुए कहा कि मातृशक्ति ही संसार की असली शक्ति है। यह दुर्भाग्य रहा है कि अपार सामथ्र्य को भूलकर स्त्री ने भी पुरूष को श्रेष्ठ मान लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन या अन्य खुशी के अवसरों पर पौधारोपण, हवन सहित धार्मिक अनुष्ठान आयोजित कराने चाहिए। जिससे हमारे साथ-साथ प्रकृति को भी लाभ पहुंचता है। इस अवसर पर राजेंद्र तंवर, विकास, ऋषिपाल, राजकुमार, अनूप रिवासा, ज्योति गर्ग, विकास, प्रदीप, मनोज, सुभाष, बीरेंद्र तंवर सहित अनेक लोगों ने बेटी सिद्धि को आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Metal recycling salvage Ferrous reclamation Iron recycling and recovery center
Ferrous material reclamation processes, Iron reclamation center, Metal waste reprocessing yard
Aluminum scrap regulations Efficient aluminium scrap handling Scrap metal dealer