सत्य ख़बर पानीपत (ब्यूरों) – हरियाणा पानीपत उझा गांव के सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा रोटियां पकाने का वीडियो वायरल हो रहा है…
कहा जाता है कि विद्यालय में आपके भविष्य का निर्माण होता है लेकिन उझा गांव के सरकारी स्कूल में छात्राओं के कैसे उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा रहा है क्या प्रशासन ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं
जहां परिजन अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए भेजते हैं वहां उसी स्कूल में उनसे रोटियां बनवाई जाती है
यहां प्रशासन और सरकार की नाक तले बेटियों का भविष्य अंधेरे में झोंका जा रहा है
वीडियो में कहीं पर लड़कियां बर्तन साफ करती हुई नजर आ रही है तो कहीं पर रोटियां बनाती हुई नजर आ रही है वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने जब मिड-डे-मील बनाने वाली महिलाओं से पूछा तो उन्होंने बात को नकारते हुए कहा कि लड़कियां यहां खाना खा रही है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़कियां वहां रोटियां बना रही है
क्या स्कूल और प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता या फिर स्कूल वाले ही बेटियों को पढ़ाने नहीं बल्कि उनसे रोटियां बनवाने की तनख्वाह लेते हैं
Scrap metal recovery facility Ferrous material recycling facility Iron scraps reclamation center
Ferrous metal scrap yard, Iron scrap reprocessing, Metal scrap reclamation facility
Aluminium salvage operations Aluminium scrap certification Metal reclaiming and utilization solutions