सत्यखबर जीन्द (इन्द्रजीत शर्मा) – राजू मैमोरियल स्पोर्ट्स अकैडमी अहिरका द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले 18 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट भेंट की गई। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेडिकल सुप्रिडेंट डॉ राजेश भोला जबकि वशिष्ठ अतिथि रूपगढ़ गांव के सरपंच संदीप अहलावत, अहिरका के सरपंच डॉ कर्मबीर, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष व महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के निदेशक राजकुमार भोला, बैरागी सभा के उपाध्यक्ष जयभगवान खटकड़ रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक सुभाष भोला ने की।
इस अवसर पर राजू मेमोरियल स्पोर्ट्स अकैडमी अहिरका व स्वामी विवेकानंद क्लब के मध्य कबड्डी मुकाबला हुआ बहुत ही कड़े मुकाबले में अहिरका 24 के मुकाबले 27 अंको से विजयी रहा। राजू मैमोरियल स्पोर्ट्स अकैडमी के संचालक सुभाष भोला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा प्रयास ग्रामीण पृष्ठभूमि से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है और हमारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर राजकुमार भोला, रणधीर, सुभाष भोला ,रविन्द्र ,संजय शर्मा,बलजोर, वीरेंद्र शर्मा, राजिंद्र शर्मा, विक्रम ,राजू आदि मौजूद रहे। मुख्यातिथि डॉ राजेश भोला ने खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि युवा खेलों में अपना कैरियर बना सकते ,खेलों में स्वर्णिम भविष्य है। सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है।
कबड्डी हरियाणा का सबसे पुराना तथा लोकप्रिय खेल है। इसको बनाए रखने की जरुरत है। हार व जीत एक सिक्के के दो पहलु होते हैं। खेल को कभी भी बदले की भावना से नहीं खेलना चाहिए। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया इसका वर्तमान उदाहरण साक्षी मलिक है जिन्होने रियो ओलिमपिक्स मे कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया ।रूपगढ़ गांव के सरपंच संदीप अहलावत ने कहा कि खेल मंत्री अनिल विज का प्रयास व हरियाणा सरकार की खेलनीति खेलों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक सिद्ध हो रही है, हरियाणा के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है ।खिलाड़ियों को नशे व धूम्रपान से दूर रहना चाहिए।
अहिरका के सरपंच डॉ कर्मबीर खिलाड़ियों को शुभाशीष देते हुए कहा की राजू मैमोरियल स्पोर्ट्स अकैडमी अहिरका बच्चों में खेल भावना पैदा कर रहा है वह प्रसंशनीय है। अकैडमी में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों की हर जरूरत को पूरा करने में सहयोग करूँगा ।अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के प्रदेशाध्यक्ष वैष्णव राजकुमार भोला ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेलने से जहां स्वास्थ्य बना रहता है, वहीं खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।बैरागी सभा के उपाध्यक्ष जयभगवान खटकड़ ने कहा कि खेल से व्यक्ति शक्तिशाली होने के साथ-साथ साहसी भी बनता है। हमें शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
Metal sorting services Ferrous waste recycle yard Iron repurposing plant
Ferrous material brokerage, Iron recuperation, Scrap metal reprocessing plant
Sustainable aluminium recovery Recycling aluminium sustainability Metal waste market analysis
Scrap aluminium annealing Scrap aluminium pricing trends Metal recycling and recovery solutions