बेहतर शिक्षा के लिए अध्यापक , विद्यार्थी व अभिभावक को समन्वय अत्यंत आवश्यक —महीपाल दूहन
सरकारी स्कूल रंगरूटीखेड़ा में हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन
सत्यखबर, असंध( रोहताश वर्मा ) शिक्षा विभाग के आदेशानुसार सरकारी स्कूल रंगरूटीखेड़ा में मेगा पीटीएम का आयोजन किया गया जिसकी अध्याक्षता हैड़मास्टर ओमप्रकाश मलिक व संचालन प्राईमरी हैड़ मास्टर महीपाल दूहन ने किया ।
मास्टर महीपाल दूहन ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक अभिभावक का कर्तव्य बनता है कि समय-समय पर स्कूल में आकर अपने बच्चों की शैक्षणिक जानकारियां हासिल करें जिससे अध्यापक , विद्यार्थी एवम् अभिभावकों के मध्य समन्वय भी बना रहे । एस एम सी प्रधान सुखविंदर सिंह ने कहा कि बच्चों का शैक्षणिक स्तर काफि ऊंचा उठा है जिसका प्रमाण यह है कि मात्र 3 अध्यापकों वाले प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने पिछले दिनों गणित प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था जो प्रतियोगिता का अंतिम चरण था और क्विज प्रतियोगिता में भी खंड स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करके अध्यापकों व गांव का नाम रोशन किया था ।
मुख्याध्यापक ओमप्रकाश मलिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए माता-पिता को बच्चों का घर पर भी ध्यान रखना होगा ।
मेगा पीटीएम में अध्यापिका सुमन रानी , गीता देवी , प्रदीप शास्त्री सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे ।
Metal scrap recovery and reclamation Ferrous material energy recovery Iron reclaiming solutions
Ferrous metal recycling and reprocessing, Iron and steel recovery, Scrap metal reclamation handling
Scrap aluminium compounding Aluminum scrap utilization Scrap metal reclamation handling