युवक को घर के एक कमरे में ही किया आईसोलेट
सत्यखबर, सफीदों: सफीदों के एक नजदीकी गांव का युवक दो दिन पूर्व बैंकाक से अपने गांव लौटा है। इस युवक के लौटने की खबर किसी को नहीं थी। गांव में कहीं से इस युवक के आने की भनक लगी तो लोगों में हडकंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग ने युवक को उसके घर के ऊपर बने कमरे में आईसोलेट कर दिया। इस युवक में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं यह जांच का विषय है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों के नजदीकी गांव का एक युवक बैंकाक से वाया कोलकाता 2 दिन पूर्व अपने गांव पहुंचा है। यह युवक बैंकाक के एक होटल में काम करता बताया गया है। कहीं से गांव की आशा वर्करों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग ने युवक को घर के ऊपर बने कमरे में आईसोलेट किया है। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर युवक की जांच करेगी। इस मामले में अहम बात यह है कि युवक हवाई अड्डे से कोलकाता कैसे पहुंचा और कोलकाता या अन्य स्थानों पर कितने दिनों तक रहा और किस-किस से मुलाकात की। अगर युवक जांच में स्वस्थ पाया जाता है तो ठीक है और अगर उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते है तो वह कितने लोगों के संपर्क में आया और कितने लोग उसके संपर्क में आकर इस बीमारी से ग्रस्त हुए। इस मामले में गांव के एमपीएचडब्ल्यू से बात करनी चाही उसका मोबाईल स्वीच आफ आ रहा था।
Aluminium recycling transport solutions Aluminium recycling expertise Metal waste transportation