सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने सोमवार को शहर के एमजी रोड स्थित कोटेक महिन्द्रा बैंक की सफीदों शाखा का उदघाटन फीता काटकर किया। शाखा प्रबंधक मंदीप सिंह व अन्य बैंक अधिकारियों ने विधायक जसबीर देशवाल का फूलमालाओं से स्वागत किया। विधायक जसबीर देशवाल ने बैंक अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आम आदमी के जीवन स्तर को उंचा उठाने में बैंकों का बड़ा योगदान है। विभिन्न प्रकार के लोन प्राप्त कर लोग अपने कारोबार को बढ़ावा दे सकते है।
उन्होने कहा कि बैंकों की प्रतिस्पर्धा में हमेशा ग्राहकों का फायदा होता है। शाखा प्रबंधक मनदीप सिंह ने बताया कि कोटैक महिन्द्रा बैंक गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर काम करता है। बचत खातों में सबसे ज्यादा ब्याज दर कोटैक बैंक की ही है। सोमवार को इस मौके पर सैकड़ों नये खाते भी खोले गए। वहीं शाखा प्रबंधक ने बताया कि खाताधारियों को बैंकिग से संबंधित हर सुविधा के लिए हम सदैव तत्पर रहते है। हमारा मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के किसान ग्राहकों को और बेहतर सुविधा देने का प्रयास है। इसके लिए हम दृढ़ संकल्पित है।
इस मौके पर जसविन्दर सिंह, पुनीत रहेजा, गौरव अग्रवाल, कमलजीत सिंह, ओमप्रकाश देशवाल सहित कई ग्राहक भी मौजूद थे।
Scrap metal material recovery Ferrous scraps management Iron scrap recovery and repurposing
Ferrous waste recycling plant, Iron waste recycling depot, Metal waste repurposing innovations
Aluminium scrap sorting methods Aluminium scrap estate Salvage metal