सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जनधन के खातों से 500 रूपये लेने के लिए महिलाओं की भीड़ बैंकों के बाहर आमतौर पर देखी जा सकती थी। जिस कारण कोरोना वायरस महामारी में सोशल डिस्टेंस रखने के नियम की धज्जियां उड़ती जा रही थी। सोशल डिस्टेंस रखने के लिए बैंक कर्मचारियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन महिलायें व पुरूष उनकी बातों को अनसुना कर देते थे। कोर्ट रोड़ पर स्थित पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर ने सोशल डिस्टेंस रखने के लिए बैंक के बाहर व अंदर एक-एक मीटर के फासले पर गोलदायरे बनवा दिये। जिस भी व्यक्ति को बैंक से रूपये निकलवाने या जमा करवाने होते, उसको गोल दायरों में ही पहले खड़ा होना पड़ता। अगर कोई महिला या पुरूष गोल दायरे में नहीं मिलता, उसको बैंक में प्रवेश नहीं करने दिया जाता। शुक्रवार को भी बैंक के बाहर महिला व पुरूष को गोलदायरों में खड़ा किया गया और एक महिला, पुरूष को अंदर जाने दिया गया। यही नहीं बैंक के अंदर भी एक मीटर के फासले की दूरी रखी गई। वहीं बैंक के अंदर जाने से पहले सैनिटाइजर से हाथ भी धुलवाये गये। खाताधारकों ने कहा कि सोशल डिस्टेंस से ही कोरोना वायरस महामारी को दूर रखा जा सकता है, इसलिए इसकी सब लोग पालना करें।
Aluminium scrap demand analysis Scrap aluminium granulation Scrap metal repurposing solutions