किसानों को सीएम विंडों मे भेजी शिकायत
सफीदों :महाबीर मित्तल
सफीदों मे ओरियंटल बैंक आफ कामर्स शाखा मे तैनात अमले की लापरवाही के कारण सफीदों उपमण्डल के गांव मलिकपुर के करीब दो दर्जन किसान प्रतिकूल मोसम के कारण खराब हो गई वर्ष 2017 की धान फसलों के बीमा भुगतान से वंचित रह गए। इसी सिलसिले मे शुक्रवार को यहां इस बैंक शाखा मे आए दो दर्जन किसानों मे राजिंद्र भिंडर ने बताया कि बैंक स्टाफ वर्ष 2016 मे दोनो फसलों का उनकी सहमति के बिना खुद ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कराकर इसका प्रीमियम उनके खाते मे घटा दिया और इसी तरह वर्ष 2017 की गेहूं फसल का प्रीमियम भी बीमा कम्पनी को अदा कर दिया लेकिन वर्ष 2017 की धान की फसल की बीमा प्रीमियम राशी उनके खाते से काटकर बीमा कम्पनी को नही भेजी और इसका पता आज ही उन्हें तब चला जब से उस वर्ष खराब मौसम के कारण खराब हो गई धान की फसल का बीमा भुगतान का पता करने को बैंक शाखा मे आए। भिंडर ने बताया कि बैंक प्रबंधक ने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि से बात करने की कहते हुए उन्हें मंगलवार का समय दिया है। राजिंद्र सहित एक दर्जन किसानों सुबेग सिंह, मेजर सिंह, कश्मीर सिंह, मंजीत सिंह, मुख्त्यार सिंह, मेजर, मांगा सिंह, सुच्चा सिंह, शेर सिंह व रणबीर सिंह ने आज सीएम विंडो मे इस आशय की शिकायत की है। इस पर टिप्पणी करते हुए शाखा प्रबंधक मोहम्मद अफाक ने बताया कि खाता नम्बर से आधार कार्ड नम्बर लिंक ना होने से अनेक किसानों का बीमा प्रीमियम कम्पनी के खाते मे लोड नहीं हो सका लेकिन उन्हंोने माना कि किसी कारण से मलिकपुर के इन किसानों का वर्ष 2017 की धान फसल के लिए बीमा प्रीमियम इनके खाते मे डैबिट ही नहीं किया गया।
Metal recycling plant services Ferrous material disposal regulations Iron recovery yard
Ferrous waste recycling plant, Iron scrap, Metal waste sorting
Aluminium recycling audit processes Aluminium scrap processing technology Scrap metal recovery facility
Scrap Copper Copper scrap energy efficiency Metal recycling and salvaging
Copper cable scrap market trends, Scrap metal yard, Copper scrap recycling value