Haryana
बैठक में ड्राप आउट लड़कियों को दोबारा स्कूल में प्रवेश करवाने के दिए निर्देश
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में डा. किरण सिंह की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। एसडीएम डा. किरण सिंह ने अधिकारियों को सितंबर माह तक कम लिंगानुपात वाले गांव की सूची बनाने के और कार्य […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में डा. किरण सिंह की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें लिंग अनुपात में सुधार करने के लिए सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया। एसडीएम डा. किरण सिंह ने अधिकारियों को सितंबर माह तक कम लिंगानुपात वाले गांव की सूची बनाने के और कार्य योजना बनाकर ऐसे गांव में सुधारी करण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गांव स्तर पर प्रधानमंत्री शिशु योजना बारे भी लोगों को जागरूक करने तथा गांवों में सूचना पट्टों पर लिंग अनुपात अंकित करने तथा मदर चाइल्ड प्रोटक्शन कार्ड को सही ढंग से लागू करने को कहा। उन्होंने ड्राप आउट लड़कियों को दोबारा स्कूलों में प्रवेश देने पर फोकस करने, बालक एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में सफाई ,पेयजल, बिजली और शौचालय जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
बैठक में बीडीपीओ राजेश टिवाना, सुपरवाइजर सुमन, रीटा, रेखा, एएनएम सरोज, सरोज बाला दनौदा, एमपीएचडब्ल्यू राजबाला आदि मौजूद रहे।