Haryana
बॉक्सिंग में विजेता खिलाड़ी मधु का शहर में निकाला विजयी जुलूस
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – अखिल भारतीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय एवं बीरबल नगर निवासी मधु पुत्री बलदेव ने भी बॉक्सिंग में अण्डर-17 आयु वर्ग की 44-46 किग्रा. भार वर्ग […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – अखिल भारतीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय एवं बीरबल नगर निवासी मधु पुत्री बलदेव ने भी बॉक्सिंग में अण्डर-17 आयु वर्ग की 44-46 किग्रा. भार वर्ग में हिस्सा लिया था। खिलाड़ी मधु ने अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मधु के विजेता बनने की खुशी में स्कूल के विद्यार्थियों व खिलाडिय़ों ने शहर में विजयी जुलूस निकाला।
इस दौरान सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने मधु को सम्मानित भी किया। मधु ने अपनी जीत का श्रेय कोच वेदप्रकाश बडनपुर व माता-पिता को दिया। जिनके मार्गदर्शन में वह यह मुकाम हासिल कर सकी। खिलाड़ी मधु के विजेता बनने पर उसका चयन स्कूल फेडरेशन ऑफ इण्डिया में हो गया, जहां वह मुक्केबाजी में अपना दमखम दिखायेगी। इस अवसर पर स्कूल की संस्था अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता, प्राचार्य अनिल शर्मा, समाजसेवी अचल मित्तल ने मधु को सम्मानित कर खुशी का इजहार किया।