सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – सफीदों क्षेत्र के मशहूर बॉडी बिल्डर संजय सैनी ने बॉडी बिल्डिंग में फिर से सफीदों क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संजय सैनी बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है। संजय सैनी की इस उपलब्धि पर सफीदों क्षेत्र के लोगों खासकर युवाओं में खुशी का माहौल है और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बता दें कि संजय सैनी ने महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन बॉडी बिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन द्वारा आयोजित 59वीं मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप में 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में देशभर से करीब 400 बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया। संजय सैनी ने शारीरिक सौष्ठव का परिचय देते हुए सभी को मात देकर प्रतियोगिता में प्रथम प्रथम स्थान हासिल करते हुए मिस्टर इंडिया बने और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
अपनी इस उपलब्धि पर संजय सैनी ने कहा कि उनका यह खिताब पूरे सफीदों क्षेत्र व बॉडी बिल्डिंग प्रेमियों को समर्पित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बॉडी बिल्डिंग में हाथ आजमाए। आज के दौर में बॉडी बिल्डिंग का भरपूर क्रेज है।
Scrap aluminium storage solutions Aluminium recycling methods Scrap metal export regulations
Metal scrap reclamation facility Ferrous scrap performance metrics Iron and steel scrapping facility
Ferrous scrap waste reduction, Iron waste recovery services, Scrap metal reclamation depots